चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के बेस्ट गेंदबाजों में शुमार सुनील नरेन की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए लगातार दूसरे मैच में रिपोर्ट की गई और इसीलिए अब वो फाइनल में नहीं खेल सकेंगे.
चैंपियंस लीग मीडिया रिलीज के मुताबिक, ‘केकेआर के खिलाड़ी सुनील नरेन चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. उन्हें संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया है.’ इसके अनुसार, ‘नारायण को होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ चैंपियंस लीग टी-20 के सेमीफाइनल मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए लगातार दूसरे मैच में रिपोर्ट किया गया.’
आयोजकों ने कहा कि मैच के सभी वीडियो सबूत ले लिए गए हैं, मैदानी अंपायर रॉड टकर और एस रवि के अलावा तीसरे अंपायर विनीत कुलकर्णी को लगा कि सुनील की कोहनी तय की गई सीमा से जरा ज्यादा मुड़ रही थी. फाइनल में केकेआर का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होना है.