scorecardresearch
 

भारत को झटका, दीपिका खेलों से हटीं

राष्ट्रमंडल खेलों में पहला पदक जीतने की भारत की उम्मीदों को उस समय करारा झटका लगा जब देश की शीर्ष महिला खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल हल्के बुखार के कारण महिला और मिश्रित युगल स्पर्धा से हट गई.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों में पहला पदक जीतने की भारत की उम्मीदों को उस समय करारा झटका लगा जब देश की शीर्ष महिला खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल हल्के बुखार के कारण महिला और मिश्रित युगल स्पर्धा से हट गई.

यह 19 वर्षीय खिलाड़ी इससे पहले बीमारी के कारण एकल स्पर्धा से भी हट गई थी. दुनिया की 33वें नंबर की पल्लीकल ने महिला युगल में चेन्नई की अपनी साथी जोशना चिनप्पा जबकि मिश्रित युगल में सौरव घोषाल के साथ जोड़ी बनाई थी.

चिनप्पा और पल्लीकल की दूसरी वरीय जोड़ी को आज सिरी फोर्ट खेल परिसर में अपना पहला मैच खेलना था लेकिन आयोजन द्वारा जारी दैनिक कार्यक्रम में दोनों की स्पर्धाओं में उनका नाम नहीं था.

राष्ट्रीय कोच साइरस पोंचा और पल्लीकल से कई प्रयास के बावजूद बात नहीं हो सकी लेकिन राष्ट्रीय चैम्पियन और देश के शीर्ष खिलाड़ी घोषाल ने प्रेट्र को पल्लीकल के हटने की पुष्टि की.

Advertisement

उन्होने कहा, ‘यह भारतीय टीम के लिए झटका है. पल्लीकल और चिनप्पा की युगल जोड़ी भारत के लिए पदक की सर्वश्रेष्ठ उम्मीद थी और हमें काफी बुरा लग रहा है. चिनप्पा भी युगल में नहीं खेलेगी. पल्लीकल के बीमारी के कारण हटने के बाद उसने भी स्पर्धा से बाहर रहने का फैसला किया.’

Advertisement
Advertisement