हर कोई हैरान है कि जोहानिसबर्ग टेस्ट में इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने आखिरी के ओवरों में जीत की कोशिश क्यों नहीं की. मैन ऑफ द मैच बनें विराट कोहली के गले से भी ये बात उतर नहीं रही है और वो खुद बहुत हैरान हैं.
मैच की दो पारियों में 215 रन बनाने वाले कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘सच कहूं तो हर कोई बहुत हैरान था. हमने सोचा नहीं था कि वे रन बनाना छोड़ देंगे. वे एक ओवर में आठ रन बना रहे थे और फिलेंडर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और वह रन बना सकते हैं. हमने पहले भी उन्हें बल्लेबाजी करते देखा है.’
इस नतीजे पर चुटकी लेते हुए कोहली बोले, ‘हमें नहीं पता कि क्या हुआ. हमारी अपनी रणनीति थी. हमारी रणनीति विकेट हासिल करने की थी. अंत में यह काफी मजेदार टेस्ट मैच हो गया था.’
ड्रा के नतीजे से खुश है मेजबान टीम
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फैफ डु प्लेसिस का कहना है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ टेस्ट के रिजल्ट से खुश है. मैच की दूसरी पारी में 134 रन बनाने वाले और ए बी डीविलियर्स के साथ 205 रनों की शानदार साझेदारी करने वाले प्लेसिस ने कहा, ‘मैं शतक बनाने तक अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन इसके बाद इमोशन्स मुझ पर हावी हो गए. हम मैच जीतना चाहते थे और अब तक के बेस्ट टेस्ट मैच का हिस्सा बनना चाहते थे... लेकिन मैं रिजल्ट से संतुष्ट हूं.’ उन्होंने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा, ‘भारत ने अच्छी गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग की.’