scorecardresearch
 

निशानेबाज गुरप्रीत सिंह ने रियो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

भारत के एक और निशानेबाज गुरप्रीत सिंह ने रियो ओलंपिक के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर ली है.

Advertisement
X
गुरप्रीत सिंह (फाइल फोटो)
गुरप्रीत सिंह (फाइल फोटो)

भारत के एक और निशानेबाज गुरप्रीत सिंह ने रियो ओलंपिक के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर ली है. म्यूनिख में आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहते हुए सेना के गुरप्रीत ने रियो ओलंपिक की निशानेबाजी स्पर्धा में भारत के लिए पांचवां कोटा स्थान हासिल किया. गुरप्रीत इससे पहले पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में भी चौथे स्थान पर रहे थे, लेकिन रियो ओलंपिक का कोटा हासिल करने से चूक गए थे.

Advertisement

दस मीटर एयर पिस्टल में गुरप्रीत ने फाइनल में 154 अंक जुटाए. पुर्तगाल के जाओ कोस्टा ने स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि जापान के तोमोयुकी मात्सुदा ने रजत पदक हासिल किया. गुरप्रीत के अलावा कांस्य पदक जीतने वाले सुन यांग ने चीन जबकि पांचवें स्थान पर रहे देइमयुंग ली ने दक्षिण कोरिया के लिए कोटा स्थान हासिल किया.

दिग्गज निशानेबाज जीतू राय इस स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे. मौजूदा विश्व कप के जरिये रियो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाले वह दूसरे भारतीय निशानेबाज हैं. इससे पहले ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने पुरूष 10 मीटर एयर राइफल में छठे स्थान पर रहते हुए कोटा स्थान हासिल किया था. गगन नारंग, जीतू राय और अपूर्वी चंदेला इससे पहले भारत के लिए ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं.

Advertisement

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement