भारत के निशानेबाज जीतू राय ने 51वें आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में यहां मंगलवार को पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा का रजत जीता. इसके साथ जीतू रियो ओलम्पिक-2016 में हिस्सा लेने की योग्यता हासिल करने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बन गए हैं. ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले जीतू ने कुल 191.1 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं, इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक दक्षिण कोरिया के जिन जोन्ह (192.3) को मिला. चीन के पांग वेई ने 172.6 अंकों के साथ कांस्य हासिल किया.
जीतू क्लालीफाइंग दौर नें 565 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे वहीं जिन इस राउंड में विश्व रिकॉर्ड 583 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे.
जीतू फाइनल दौर में शानदार फॉर्म में दिखे और केवल चार खराब शॉट लगाए. पहले तीन शॉट के बाद वह शीर्ष पर थे. इसके बाद हालांकि स्वर्ण पदक के लिए हुई कांटे की टक्कर में वह कोरियाई खिलाड़ी जिन से पीछे रह गए.
गुरुपाल सिंह और ओमप्रकाश भी 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारतीय चुनौती पेश कर रहे थे. दोनों हालांकि फाइनल दौर में प्रवेश करने में नाकाम रहे. गुरुपाल 33वें और ओमप्रकाश 38वें स्थान पर रहे.
भारत के लिए दो और पदकों की उम्मीदें अभी बाकी हैं. अयोनिका पॉल महिलाओं ने 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं, पूर्व विश्व चैम्पियन मानवजीत सिंह संधु भी पुरुष वर्ग के क्वालीफाइंग दौर के बाद इंग्लैंड के लिंग एडवार्ड के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं.
पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन भारत के केनान चेनाई हालांकि फाइनल राउंड में प्रवेश करने में नाकाम रहे. वह 94 अंकों के साथ 72वें स्थान पर रहे.
इससे पहले भारतीय निशानेबाजों की चैम्पियनशिप में शुरुआत निराशाजनक रही. अभिनव बिंद्रा पुरुषों के 10 मीटर राइफल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे. बिंद्रा के अलावा संजीव राजपूत भी 13वें और रवि कुमार 31वें स्थान पर रहे.