भारत का राष्ट्रमंडल खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में पेयर स्पर्धाओं को फिर से शामिल करने की कोशिशों को सफलता मिली है और राष्ट्रमंडल निशानेबाजी महासंघ (सीएसए) अपनी आम सभा में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अगले खेलों से इनकी वापसी पर सहमत हो गया है. इसके अलावा भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के सलाहकार बलजीत सिंह सेठी को आम सभा में निर्विरोध उपाध्यक्ष भी चुना गया.
एनआरएआई ने बयान में कहा, ‘राष्ट्रमंडल निशानेबाजी महासंघ की आम सभा में एक महत्वपूर्ण फैसले में राष्ट्रमंडल खेलों में पेयर स्पर्धाओं की वापसी के भारत के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया.’
इस साल इन स्पर्धा को कार्यक्रम से हटा दिया गया था.
एनआरएआई ने कहा, ‘इसके कारण भारत को बड़ा नुकसान हुआ और राष्ट्रमंडल खेलों में पदकों की संख्या पर असर पड़ा. राष्ट्रमंडल खेल 2010 में निशानेबाजी टीम ने पेयर स्पर्धाओं में सात स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक जीते थे.’
आम सभा ने इसके साथ ही दो पिस्टल स्पर्धाओं सेंटर फायर पिस्टल और स्टैंडर्ड पिस्टल को भी वापस कार्यक्रम से जोड़ने का फैसला किया है.