भारतीय कप्तान विराट कोहली इस बात से नाखुश है कि मैथ्यू वेड को डाली गई गेंद पर रिप्ले बड़ी स्क्रीन पर 15 सेकंड से पहले दिखाए जाने के कारण उनकी टीम डीआरएस नहीं ले सकी.
भारत को तीसरे टी20 मैच में 12 रनों से पराजय झेलनी पड़ी. वेड को टी नटराजन ने 50 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू दिया था, लेकिन उन्हें इस तरह जीवनदान मिला और उन्होंने 30 रन और बनाए.
कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम 15 सेकंड की समयसीमा के भीतर बात ही कर रहे थे कि गेंद कहां पड़ी है कि स्क्रीन पर रिप्ले आ गया.’
#TeamIndia skipper @imVkohli reflects on the the LBW review that was disallowed by the on-field umpires in the final T20I against Australia. #AUSvIND pic.twitter.com/QlVVHloJEY
— BCCI (@BCCI) December 9, 2020
उन्होंने कहा, ‘हमने रिव्यू लिया, लेकिन अंपायर ने कहा कि स्क्रीन पर रिप्ले आ चुका है.’ रिव्यू लिया होता तो मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ता.
कोहली ने कहा, ‘मैंने अंपायर रॉड टकर से बात की. मैने पूछा कि इस हालत में क्या करना है तो उन्होंने कहा कि कुछ नहीं हो सकता, यह टीवी की गलती है.’
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन ने अधिकारियों को अपनी नाराजगी से अवगत कराया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय मैच में इस तरह की गलती अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा, ‘टीवी टीम की एक मामूली गलती इतनी भारी पड़ सकती है. उम्मीद है कि फिर से ऐसा नहीं होगा.’