टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. काउंटी टीम लंकाशायर ने फिफ्टी ओवरों के टूर्नामेंट के लिए उन्हें अनुबंधित किया है. वह इस सीजन के रॉयल लंदन कप में टीम के लिए खेलते दिखेंगे. श्रेयस अय्यर लंकाशायर के लिए खेलने वाले ओवरऑल छठे भारतीय होंगे. लंकाशायर क्लब प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है.
क्लब ने कहा, '2021 के रॉयल लंदन कप के लिए विदेशी प्लेयर के रूप में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ करार करने की हमें खुशी हो रही है. अय्यर 15 जुलाई को 50 ओवरों के टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचेंगे. वह महीने भर चलने वाले ग्रुप स्टेज मैचों के लिए रेड रोज (लंकाशायर) के साथ रहेंगे.
✍️ 𝓢𝓱𝓻𝓮𝔂𝓪𝓼 𝓘𝔂𝓮𝓻
— Lancashire Cricket (@lancscricket) March 22, 2021
We're excited to announce the signing of Indian international batsman @ShreyasIyer15 for this summer's @RoyalLondonCup 🤩 🇮🇳
🌹 #RedRoseTogether @MCRIndia
26 साल के श्रेयस अय्यर ने कहा, 'लंकाशायर इंग्लैंड क्रिकेट में एक सम्मानित नाम है. लंकाशायर का भारतीय क्रिकेट से पुराना नाता रहा है. मुझे फारूख इंजीनियर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान खिलाड़ियों की विरासत को आगे बढ़ाने का मौका मिला है, जिसके चलते मैं बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड एक विश्व स्तरीय स्टेडियम है और मैं अपने क्लब के साथियों और समर्थकों से मिलने के लिए उत्सुक हूं.'
लंकाशर के क्रिकेट निदेशक पॉल एलॉट ने कहा, 'श्रेयस नई पीढ़ी के उभरते हुए भारतीय सितारे हैं. हमने इस साल ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के कारण रॉयल लंदन कप में युवा टीम उतारने का फैसला किया है. इस टूर्नामेंट में अपनी संभावनाओं को बढ़ाने के लिए शीर्ष क्रम में एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को रखना चाहते थे. श्रेयस के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में कप्तानी करने का भी अनुभव है.'
लंकाशायर के साथ भारतीय क्रिकेटरों का खास जुड़ाव रहा है. भारत के पूर्व विकेटकीपर फारूख इंजीनियर लंकाशायर के लिए खेलने वाले पहले भारतीय थे. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, मुरली कार्तिक और दिनेश मोंगिया भी लंकाशायर के लिए 50 ओवरों के टूर्नामेंट में खेल चुके हैं. लंकाशायर रॉयल लंदन कप में अपने अभियान की शुरुआत 23 जुलाई को ससेक्स के खिलाफ मुकाबले से करेगा.