scorecardresearch
 

Vijay Hazare Trophy: अय्यर करेंगे मुंबई की कप्तानी, पृथ्वी शॉ उपकप्तान

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को 20 फरवरी से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है. वह कंधे की चोट के कारण सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे. मुंबई क्रिकेट संघ ने घरेलू 50 ओवरों की चैम्पियनशिप के लिए 22 सदस्यीय टीम की घोषणा की.

Advertisement
X
Shreyas Iyer (@BCCI)
Shreyas Iyer (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 फरवरी से शुरू हो रही विजय हजारे चैम्पियनशिप
  • 50 ओवरों की चैम्पियनशिप के लिए मुंबई की टीम की घोषणा
  • रमेश पोवार को टूर्नामेंट के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को 20 फरवरी से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है. वह कंधे की चोट के कारण सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे. मुंबई क्रिकेट संघ ने घरेलू 50 ओवरों की चैम्पियनशिप के लिए 22 सदस्यीय टीम की घोषणा की.

Advertisement

भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मुंबई टीम का उपकप्तान बनाया गया. बल्लेबाजी विभाग में टीम में भारतीय हरफनमौला शिवम दुबे, सीमित ओवर के विशेषज्ञ सूर्यकुमार यादव, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी, सरफराज खान और अखिल हरवादकर के साथ अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे भी शामिल हैं.

गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी करेंगे, जिसमें तुषार देशपांडे और आकाश पारकर तथा स्पिनर शम्स मुलानी और अथर्व अंकोलेकर शामिल हैं.

मुंबई ने मंगलवार को भारतीय ऑफ स्पिनर रमेश पोवार को टूर्नामेंट के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया. मुंबई को एलीट ग्रुप डी में दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी के साथ रखा गया है. मुंबई की टीम जयपुर में अपने सभी मैच खेलेगी.


Advertisement
Advertisement