scorecardresearch
 

CWG: श्रेयसी सिंह ने जीता सिल्वर, असब और पूनम यादव के नाम रहा ब्रॉन्ज मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय शूटर्स का शानदार प्रदर्शन जारी है. रविवार को डबल ट्रैप स्पर्धा में भारत के नाम एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल रहा. श्रेयसी सिंह ने जहां महिला वर्ग में सिल्वर मेडल जीता तो वहीं मोहम्मद असब ने ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा. इसके अलावा वेटलिफ्टर पूनम यादव ने 63 किलोग्राम वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता.

Advertisement
X
श्रेयसी सिंह, चार्लोट केरवुड और रेचल पेरिश
श्रेयसी सिंह, चार्लोट केरवुड और रेचल पेरिश

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय शूटर्स का शानदार प्रदर्शन जारी है. रविवार को डबल ट्रैप स्पर्धा में भारत के नाम एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल रहा. श्रेयसी सिंह ने जहां महिला वर्ग में सिल्वर मेडल जीता तो वहीं मोहम्मद असब ने ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा. इसके अलावा वेटलिफ्टर पूनम यादव ने 63 किलोग्राम वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता.

Advertisement

श्रेयसी का फाइनल मुकाबले में स्कोर 92 रहा, इंग्लैंड की चार्लोट केरवुड ने 94 के स्कोर के साथ इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता. इंग्लैंड की ही रेचल पेरिश का स्कोर 91 रहा और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. भारत की वर्षा वर्मन तीन अंकों के अंतर से ब्रॉन्ज मेडल से चूक गईं.

पुरुष वर्ग में असब ने क्वालीफाइंग में टॉप स्थान हासिल किया था और कुल छह निशानेबाजों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इनमें भारत के ही अंकुर मित्तल भी शामिल थे, हालांकि अंकुर सेमीफाइनल में पांचवें स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाइ नहीं कर सके. सेमीफाइनल में असब 27 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे. वह इस तरह ब्रॉन्ज मेडल के लिए होने वाले मुकाबले में प्रवेश कर गए. इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल इंग्लैंड के एस. स्कॉट ने जीता, जबकि सिल्वर इंग्लैंड के ही एम. फ्रेंच को मिला.

Advertisement

भारतीय निशानेबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक कुल 9 मेडल हासिल कर लिए हैं, जिसमें तीन गोल्ड मेडल भी शामिल हैं. ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा, राही सरनाबोत और अपूर्वी चंदेला ने भारत को गोल्ड दिलाया, जबकि श्रेयसी के अलावा मलाइका गोयल, प्रकाश नानजप्पा, अनॉइका पॉल और अनीशा सैयद ने सिल्वर मेडल जीते हैं, जबकि असब को ब्रॉन्ज मेडल मिला है.

वहीं वेटलिफ्टर पूनम ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. क्लाइडे ऑडिटोरियम में हुए मुकाबले में पूनम ने कुल 202 किलोग्राम भार उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया और ब्रॉन्ज मेडल जीता, नाइजीरिया की ओलॉवाटोयिन एडेसान्मी ने 207 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड, जबकि इतना ही वजन उठाकर उनकी हमवतन ओबियोमा ओकोली ने सिल्वर मेडल हासिल किया.

Advertisement
Advertisement