पुणे की श्वेता गालांडे गुरुवार को हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के आखिरी 18वें चरण के टूर्नामेंट के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष पर पहुंच गईं. रामबाग गोल्फ क्लब में चल रहे 5 लाख रुपये इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के दूसरे दिन गालांडे ने पहले दिन शीर्ष पर रहने वाली दिल्ली की वाणी कपूर को पीछे छोड़ते हुए पार 71 का स्कोर किया.
हालांकि दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नेहा त्रिपाठी ने हासिल किया. नेहा ने बेहद संभलकर खेला और तीन बर्डी लगाकर दो अंडर 69 का स्कोर हासिल किया. तीसरे होल पर वह दिन का एकमात्र शॉट चूकीं और 149 के ओवरऑल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहीं.
गुरसिमर बडलाव गुरुवार को अंडर स्कोर करने वाली मात्र दूसरी खिलाड़ी रहीं. उन्होंने एक अंडर 70 का स्कोर हासिल किया और अमनदीप द्राल के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं.
अमनदीप ने दूसरे दिन सर्वाधिक पांच बर्डी लगाए, हालांकि वह चार बोगी भी लगा बैठीं और नौवें होल पर डबल बोगी ने उनके सारे बर्डी पर पानी फेर दिया. एक ओवर 72 के स्कोर के साथ अमनदीप का ओवरऑल स्कोर गुरसिमर के समान 147 रहा.
पांच खिताब जीत चुकीं हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्षस्थ वाणी हालांकि दूसरे दिन पूरी तरह पटरी से उतरी नजर आईं. वाणी ने बेहद खराब शुरुआत करते हुए शुरुआती सात होल तक चार बोगी लगा बैठीं. आठवें होल पर उन्होंने दूसरे दिन एकमात्र बर्डी हासिल की. मध्यांतर से पहले लय खो चुकीं वाणी ने मध्यांतर के बाद बेहद संभलकर खेला, हालांकि 12वें होल पर लगाई गई डबल बोगी ने उन्हें शीर्ष स्थान से हटने को बाध्य कर दिया.
वाणी ने दूसरे दिन पांच ओवर 76 का स्कोर किया और ओवरऑल 146 के स्कोर के साथ वह दूसरे पायदान पर खिसक गईं.
इनपुटः IANS