भारोत्तोलकों ने हमेशा की तरह भारत को पदक दिलाने का सिलसिला जारी रखते हुए राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूष वर्ग की 56 किग्रा स्पर्धा में सुखेन डे और श्रीनिवास राव ने क्रमश रजत और कांस्य पदक हासिल. डे ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलों के रिकार्डधारी मलेशिया के हमिजान अमिरूल इब्राहिम को कड़ी चुनौती दी और पांच किग्रा से पिछड़कर रजत पदक हासिल किया. इब्राहिम ने 257 किग्रा और श्रीनिवास ने 248 किग्रा से कांस्य पदक प्राप्त किया.
इब्राहिम ने अपने देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया और स्नैच में अपने 115 के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से अच्छा प्रदर्शन करते हुए 116 किग्रा से खेलों का नया रिकार्ड भी बनाया. उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 141 का वजन उठाया. 21 वर्षीय डे ने स्नैच में 112 और क्लीन एवं जर्क में 140 किग्रा का भार उठाया.