scorecardresearch
 

इंग्लैंड के कोच बोले- टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए IPL अच्छा, पर इस बात का डर

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को यकीन है कि आईपीएल जैसे विश्व स्तरीय टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी, लेकिन ...

Advertisement
X
Jos Buttler (File photo, BCCI)
Jos Buttler (File photo, BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड के 10 क्रिकेटर आईपीएल खेलने यूएई पहुंच गए हैं
  • इनमें से 7 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हिस्सा थे
  • कोच ने कहा- हमें यह ध्यान रखना होगा कि वे बर्न आउट से बचें

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को यकीन है कि आईपीएल जैसे विश्व स्तरीय टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी. लेकिन उन्हें खिलाड़ियों की थकान और चोटिल होने का डर है.

Advertisement

इंग्लैंड के 10 क्रिकेटर आईपीएल खेलने यूएई पहुंच गए हैं. इनमें से सात क्रिकेटर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. सिल्वरवुड ने कहा कि खिलाड़ियों को बर्न आउट से बचने के लिए एहतियात बरतनी होगी, क्योंकि अगले 7 हफ्ते वे बायो बबल में रहेंगे.

उन्होंने कहा,‘यह उनका फैसला है, लेकिन हमें उन पर नजर रखनी होगी. अनुबंध बहुत लुभावने हैं, लेकिन हमें टी20 विश्व कप की भी तैयारी करनी है. जितना ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलेंगे , हमारे लिए अच्छा ही होगा.’ उन्होंने कहा,‘हमें यह ध्यान रखना होगा कि वे बर्न आउट से बचें.’ 

टी20 विश्व कप भारत में अक्टूबर नवंबर में होगा. इंग्लैंड के जोस बटलर, टॉम कुरेन और जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं, जबकि सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मॉर्गन और टॉम बेंटन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में हैं. मोईन अली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा हैं तो जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद और सैम कुरेन चेन्नई सुपर किंग्स में हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement