इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को यकीन है कि आईपीएल जैसे विश्व स्तरीय टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी. लेकिन उन्हें खिलाड़ियों की थकान और चोटिल होने का डर है.
इंग्लैंड के 10 क्रिकेटर आईपीएल खेलने यूएई पहुंच गए हैं. इनमें से सात क्रिकेटर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. सिल्वरवुड ने कहा कि खिलाड़ियों को बर्न आउट से बचने के लिए एहतियात बरतनी होगी, क्योंकि अगले 7 हफ्ते वे बायो बबल में रहेंगे.
Four new arrivals ✈️
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 17, 2020
Can you guess who's who? 🤔#Hallabol | #RoyalsFamily pic.twitter.com/cGRoT1XsiB
उन्होंने कहा,‘यह उनका फैसला है, लेकिन हमें उन पर नजर रखनी होगी. अनुबंध बहुत लुभावने हैं, लेकिन हमें टी20 विश्व कप की भी तैयारी करनी है. जितना ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलेंगे , हमारे लिए अच्छा ही होगा.’ उन्होंने कहा,‘हमें यह ध्यान रखना होगा कि वे बर्न आउट से बचें.’
Cummins, Morgan, Banton - All aboard ✅
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 18, 2020
The last three 💫 have safely arrived in #AbuDhabi for #Dream11IPL@Eoin16 @patcummins30 @TBanton18#KKR #HaiTaiyaar pic.twitter.com/KnMSI7GiSP
टी20 विश्व कप भारत में अक्टूबर नवंबर में होगा. इंग्लैंड के जोस बटलर, टॉम कुरेन और जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं, जबकि सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मॉर्गन और टॉम बेंटन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में हैं. मोईन अली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा हैं तो जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद और सैम कुरेन चेन्नई सुपर किंग्स में हैं.