scorecardresearch
 

NBA में भारतीय मूल के 7 फुट 5 इंच कद वाले सिम भुल्लर का दिखेगा जलवा

हम और आप जल्द ही टेलीविजन पर भारतीय मूल के कनाडाई खिलाड़ी सिम भुल्लर को नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की एक टीम के लिए जलावा बिखेरते देखेंगे.

Advertisement
X
एक बास्केटबॉल मैच के दौरान सिम भुल्लर
एक बास्केटबॉल मैच के दौरान सिम भुल्लर

हम और आप जल्द ही टेलीविजन पर भारतीय मूल के कनाडाई खिलाड़ी सिम भुल्लर को नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की एक टीम के लिए जलवा बिखेरते देखेंगे. वह ऐसा करने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी होंगे. सिम भुल्लर ने एनबीए की टीम सैक्रामेंटो किंग्स के साथ 10 दिनों का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. उनका नाम इस टीम के रेगुलर रोस्टर पर भी है. 2024 ओलंपिक की मेजबानी की दावेदारी पेश कर सकता है भारत

Advertisement

भुल्लर का असली नाम गुरसिमरन भुल्लर है और वह अभी सैक्रामेंटो किंग्स की सहायक की टीम रेना बिगहोर्न्स की तरफ से भी खेलते हैं. भुल्लर के माता पिता पंजाब से जाकर कनाडा में बसे जहां उनका जन्म हुआ. वह पिछले साल एनबीए अनुबंध हासिल करने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बने थे.

7 फुट 5 इंच लंबे भुल्लर को टीम रेना बिगहोर्न्स में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. न्यू मैक्सिको स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ पिछले दो सीजनों में भुल्लर को वेस्टर्न एथलेटिक कॉन्फ्रेंस टूर्नामेंट एमवीपी अवार्ड मिला. इस दौरान उनकी स्कूल टीम 2013 और 2014 में एनसीएए टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने में सफल रही है.

Advertisement
Advertisement