scorecardresearch
 

चीन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे पीवी सिंधु और जयराम

रियो ओलंपिक की सिलवर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने चीन ओपन के महिला सिंगल्स मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इसके अलाव भारत के अजय जयराम भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे. लेकिन एचएस प्रणॉय को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
पीवी सिंधु
पीवी सिंधु

Advertisement

रियो ओलंपिक की सिलवर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने चीन ओपन के महिला सिंगल्स मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इसके अलाव भारत के अजय जयराम भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे. लेकिन एचएस प्रणॉय को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा.

क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सिंधु और जयराम
भारत की सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने दूसरे राउंड में में अमेरिका की बेईवान झांग को 18-21, 22-20, 21-17 से मात दी. क्वार्टर फाइनल में उनका सामना चीनी खिलाड़ी ही बिंगजियाओ से होगा. उन्होंने थाइलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रात्सेरसुक को 22-20, 21-15 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. पोर्नटिप ने ही सायना नेहवाल को पहले दौर में मात दी थी.

जयराम ने दिखाया जबरदस्त खेल
वहीं मैन्स सिंगल्स मुकाबलों में भारत के अजय जयराम ने हांक कांग के वेई नान को 20-22, 21-19,21-12 से मात दी और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. अब उनका मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के चेन लोंग से होगा. चेन में हमवतन शी युकी को हराते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. लेकिन पुरुष वर्ग के एक और अन्य मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी प्रणॉय को हार का सामना करना पड़ा है. चीन के कियाओ बिन ने भारतीय खिलाड़ी को 21-17, 21-19 से हराते हुए इस टूर्नामेंट में उनके सफर को समाप्त किया. बिन क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के इस्कानदार जुलकारनेन से भिड़ेंगे.

Advertisement

सायना नेहवाल को मिली शिकस्त
भारत की स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल को टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा था. सायना ने चोट के बाद वापसी की है. रियो ओलंपिक के बाद  सायना के घुटने के ऑपरेशन हुआ था. 

Advertisement
Advertisement