खराब फॉर्म से जूझ रही साइना नेहवाल सिंगापुर सुपर सीरीज बैडमिंटन के पहले ही दौर में जापान की एरिको हिरोस से हारकर बाहर हो गई जबकि पीवी सिंधू ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में जगह बनाई. भारत के बी साई प्रणीत, एचएस प्रणय और पीसी तुलसी ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.
दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी साइना ने एक घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में अपने से निचली रैंकिंग वाली खिलाड़ी के हाथों 21.16, 15.21, 11.21 से पराजय झेली. वहीं आठवीं वरीयता प्राप्त सिंधू ने इंडोनेशिया की मिलिसेंट विरांटो को 21.9, 19.21, 22.20 से हराया. अब उसका सामना जापान की शिजुका उचिडा से होगा.
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने पहला गेम आसानी से जीता. उसने 5.2 से बढ़त बनाने के बाद उसे 13.4 कर लिया और 21.16 से गेम अपनी झेली में डाला. दूसरे गेम में भी उसने 4.2 की बढ़त बनाई लेकिन जापानी प्रतिद्वंद्वी ने बराबरी करने के बाद 10.4 की बढ़त बन ली.
उसके बाद से हिरोस ने उसे वापसी का मौका नहीं दिया. अंतिम गेम में जापानी खिलाड़ी ने 5.0 की बढ़त बना ली और साइना को लौटने नहीं दिया. महिला एकल में पहले दौर के अन्य मुकाबलों में अरुंधति पंतावने को जापान की शिजुका उचिडा ने 16.21, 21.11, 21.15 से हराया. वहीं शीर्ष वरीयता प्राप्त ओलंपिक चैंपियन चीन की लि शूरेइ ने तन्वी लाड को 21.6, 21.11 से मात दी.
महिला एकल में हालांकि पीसी तुलसी ने न्यूजीलैंड की अन्ना रेनकिन को 21.13, 21.16 से हराया. वह अगले दौर में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की यिहान वैंग से भिड़ेंगी. पिछले हफ्ते इंडिया ओपन सुपर सीरीज के दौरान दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी चीन के डू पेंग्यू को हराने के करीब पहुंचे दुनिया के 45वें नंबर के खिलाड़ी प्रणीत ने पुरुष एकल में मलेशिया के मोहम्मद आरिफ अब्दुल लतीफ को आधे घंटे में 21.13, 21.15 से हराया.
उनके अगले दौर में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन विटिंगस से भिड़ने की संभावना है. दूसरी तरफ प्रणय ने थाईलैंड के थमासिन सिथिकोम को कड़े मुकाबले में 21.17, 14.21, 21.11 से हराया. वह अगले दौर में पांचवें वरीय पेंग्यू से भिड़ेंगे. एल्विन फ्रांसिस और अरुण विष्णु की पुरुष युगल जोड़ी ने कड़े मुकाबले में जुई वेई लियांग और कुआन हाओ लियाओ की जोड़ी को 21.15, 16.21, 22.20 से हराया.
मिश्रित युगल में अश्िवनी पोनप्पा और तरुण कोना की जोड़ी को डैनी बावा क्रिस्टीना और यु यान वानेसा नियो की स्थानीय जोड़ी के हाथों 15.21, 10.21 से शिकस्त झेलनी पड़ी. इससे पहले ज्वाला गुट्टा और जिश्नु सान्याल की मिश्रित युगल जोड़ी को क्वालीफायर में टैंग चुन मान और टजा का चान की हांगकांग की जोड़ी के हाथों 14.21, 18.21 से हार झेलनी पड़ी.