scorecardresearch
 

रशियन मॉडल इरिना शायक के बाद इटैलियन मॉडल को डेट कर रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो

ऐसा लगता है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड इरिना शायक की राहें जुदा हो गई हैं.

Advertisement
X
इटैलियन मॉडल अलेसिया तेदेस्ची
इटैलियन मॉडल अलेसिया तेदेस्ची

ऐसा लगता है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड इरिना शायक की राहें जुदा हो गई हैं.

Advertisement

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक रोनाल्डो अब इटैलियन मॉडल अलेसिया तेदेस्ची को डेट कर रहे हैं. मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड और जुवेंटस के बीच इस महीने की शुरुआत में चैपियंस लीग सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मिस इटली 2011 की फाइनलिस्ट को सैनटियागो बर्नबऊ इनवाइट किया था.

गौरतलब है कि रोनाल्डो का 2015 की शुरुआत में इरिना शायक के साथ हाई प्रोफाइल अलगाव हुआ था. इरिना ने रोनाल्डो को दूसरी महिलाओं के साथ मैसेजिंग करते हुए पकड़ लिया था. इसके बाद इरिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नामोनिशान मिटा दिए. इरिना शायक अब अमेरिकन स्नाइपर स्टार ब्रैडले कूपर को डेट कर रही हैं.

24 वर्षीय तेदेस्ची के रोनाल्डो के साथ रोमांस की अफवाहों ने तब जोर पकड़ा, जब इटैलियन हसीना ने इंस्टाग्राम पर मैड्रिड से कई तस्वीरें पोस्ट की.

Advertisement
Advertisement