राष्ट्रमंडल खेलों से पहले डोपिंग में फंसे छह पहलवानों का ‘बी’ नमूना भी राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के परीक्षण में पाजीटिव पाया गया है. नाडा ने राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल के दौरान नमूने लिये थे जिसमें से छह पहलवानों का ‘ए’ नमूना पिछले हफ्ते प्रतिबंधित मिथाइलहेक्सानेमाइन के लिए पाजीटिव पाया गया.
इसे विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ने इसी साल प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में डाला है. सूत्रों के मुताबिक शनिवार को हुए नाडा के परीक्षणों में इनका ‘बी’ नमूना भी पाजीटिव पाया गया. सूत्र ने कहा, ‘शनिवार को हुए परीक्षण में सभी छह पहलवान मिथाइलहेक्सानेमाइन के लिए पाजीटिव पाये गये.’
उन्होंने कहा, ‘वाडा के नियमों के मुताबिक, ये अब नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल के समक्ष पेश होंगे जिसके प्रमुख सेवानिवृत्त सत्र न्यायाधीश होंगे. यह पैनल फैसला करेगा कि इन्हें क्या सजा दी जाये.’ इनमें से चार पहलवानों पुरुष फ्रीस्टाइल (120 किग्रा) के राजीव तोमर, सुमित (74 किग्रा) और मौसम खत्री (96 किग्रा) तथा महिला फ्रीस्टाइल पहलवान गुरशरणप्रीत कौर (72) को राष्ट्रमंडल खेलों की टीम से बाहर कर दिया गया है.
राहुल मान (60 किग्रा) और जोगिंदर सिंह (120 किग्रा) दो अन्य पहलवान हैं. तोमर को पिछले महीने ही अर्जुन पुरस्कार दिया गया. पता चला है कि गोला फेंक के सौरव विज और चक्का फेंक के आकाश अंतिल ने अभी तक ‘बी’ नमूने के परीक्षण के लिए नहीं कहा है.