वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी की अनुभवहीन टीम को मौसम से प्रभावित यूरो 2016 फुटबॉल टूर्नामेंट के फ्रेंडली मैच में स्लोवाकिया के खिलाफ 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस दौरान जर्मन टीम बिलकुल भी लय में नहीं दिखी.
लोऊ ने उतारी थी अनुभवहीन टीम
यूरोपीय चैम्पियनशिप में डेब्यू की तैयारी कर रही स्लोवाकिया की टीम के लिए आग्सबर्ग में हुए मुकाबले में मिली ये जीत टूर्नामेंट से पहले उनका मनोबल बढ़ाने में मददगार रहेगी. इस मैच में जर्मनी के कोच जोकिम लोऊ ने चार खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दिया था.
जर्मनी के लिए मारियो गोमेज ने पेनाल्टी पर गोल कर जर्मनी को शुरुआती बढ़त दिलाई. जिसके बाद इटैलियन क्लब नपोली के लिए खेलने वाले स्लोवाकिया के मारेक हामसिक ने अपनी टीम को बराबरी दिलाई और फिर चेक क्लब विक्टोरिया प्लजेन के लिए खेलने वाले स्ट्राइकर माइकल ड्यूरिस के गोलों की मदद से हाफ टाइम तक 2-1 की बढ़त बना ली.
हाफ टाइम के समय आई तेज आंधी और बारिश के चलते ब्रेक को बढ़ाकर 35 मिनट करना पड़ा. दूसरे हाफ में इटैलियन क्लब मिलान के लिए खेलने वाले डिफेंसिव मिडफील्डर जुराज कुका ने स्लोवाकिया की ओर से एक और गोल दागा जिससे टीम ने 3-1 से जीत दर्ज की.