ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. सिडनी टेस्ट मैच के चौथे दिन उन्होंने 70 गेंद पर 71 रन की आतिशी पारी खेली, इस पारी के साथ उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला.
स्मिथ ने महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का एक रिकॉर्ड तोड़ डाला है. स्मिथ ने भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 770 रन बनाकर ब्रैडमैन के रिकॉर्ड तोड़ा. लेकिन वह एवर्टन वीक्स के ओवरऑल रिकार्ड तोड़ने से दस रन से चूक गए. स्मिथ ने चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 71 रन बनाए और इस तरह से उन्होंने सीरीज में 770 रन बना लिए हैं. उन्होंने सीरीज में आठ पारियां खेली और चार सेंचुरी और दो पचासा जड़े.
चार या इससे कम टेस्ट मैचों की सीरीज में यह स्मिथ का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले कोई भी बल्लेबाज चार या इससे कम मैचों की टेस्ट सीरीज में इतने रन नहीं बना पाया है. टेस्ट सीरीज में केवल चार टेस्ट मैच खेलकर सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की लिस्ट में भी स्मिथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स ने 1976 में इंग्लैंड के खिलाफ 829 और भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे.
भारत के खिलाफ यह किसी एक सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम पर था जिन्होंने 1947-48 की सीरीज में भारत के खिलाफ पांच मैचों टेस्ट सीरीज की छह पारियों में 715 रन बनाए थे. भारत के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हालांकि अब भी वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स के नाम पर है जिन्होंने 1948-49 में 779 रन बनाए थे.
इनपुट भाषा से