बांग्लादेश के सोहाग गाजी और जिंबाब्वे के प्रास्पर उत्सेया को ‘अवैध’ गेंदबाजी एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यह जानकारी दी.
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पुष्टि करता है कि स्वतंत्र आकलन में पता चला है कि गाजी और उत्सेया के गेंदबाजी एक्शन अवैध हैं. ऐसे में इन दोनों ऑफ स्पिनर को तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित किया जाता है.’
बयान के मुताबिक, ‘आकलन में पता चला है कि इनकी सभी गेंदें नियमों के तहत 15 डिग्री की सीमा का उल्लंघन करती हैं.’ अगस्त में सेंट जार्ज में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे के बाद गाजी के एक्शन की रिपोर्ट की गई थी जबकि इसी महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुलावायो में तीसरे वनडे के दौरान उत्सेया की शिकायत की गई थी.
ये दोनों गेंदबाज अपने एक्शन में सुधार के बाद फिर से इसके आंकलन के लिए आईसीसी के पास आ सकते हैं.