scorecardresearch
 

सोमदेव को तीन स्थान का फायदा, युकी 93वें स्थान पर बरकरार

नवीनतम एटीपी टेनिस युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना 9वें पायदान के साथ भारत के शीर्ष खिलाड़ी हैं. उनके बाद लिएंडर पेस और पूरव राजा का नंबर आता है.

Advertisement
X
युकी भांबरी और सोमदेव देववर्मन
युकी भांबरी और सोमदेव देववर्मन

Advertisement

सोमदेव देववर्मन नवीनतम एटीपी टेनिस एकल रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे से 177वें स्थान पर हैं. जबकि युकी भांबरी 93वें पायदान पर बरकरार रहते हुए भारत के नंबर एक एकल खिलाड़ी बने हुए हैं. साकेत माइनेनी 170वें नंबर पर बरकरार हैं, जबकि उनके बाद रामकुमार रामनाथन का नंबर आता है.

\>

युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना 9वें पायदान के साथ भारत के शीर्ष खिलाड़ी हैं. उनके बाद लिएंडर पेस और पूरव राजा का नंबर आता है. इन तीनों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

\>

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा स्विट्जरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष महिला युगल खिलाड़ी बनी हुई हैं. एकल में अंकिता रैना एक स्थान के फायदे से 263वें और प्रेरणा भांबरी एक स्थान के नुकसान से 417वें स्थान पर हैं.

Advertisement

\>

Advertisement
Advertisement