scorecardresearch
 

सौरभ वर्मा का कमाल, रूस ओपन जीतकर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

वर्ल्ड नंबर-65 सौरभ ने पुरुष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में जापान के कोकी वतानाबे को मात दी.

Advertisement
X
सौरभ वर्मा (Getty Images)
सौरभ वर्मा (Getty Images)

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर रविवार को रूस ओपन का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही सौरभ इस खिताबी को जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. महिला वर्ग में गद्दे रुत्विका शिवानी ने 2016 में खिताबी जीत हासिल की थी.

वर्ल्ड नंबर-65 सौरभ ने पुरुष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में जापान के कोकी वतानाबे को मात दी. सौरभ ने एक घंटे तक चले इस मुकाबले में वतानाबे को 19-21, 21-12, 21-17 से मात देकर खिताब अपने नाम किया.

PM मोदी ने 'मन की बात' में हिमा दास के प्रदर्शन को सराहा

भारतीय खिलाड़ी का सामना पहली बार जापानी खिलाड़ी वतानाबे से हो रहा था. ऐसे में सौरभ ने बिना किसी दबाव के जीत हासिल की. जहां एक ओर इस टूर्नामेंट में सौरभ को जीत हासिल हुई, वहीं फाइनल तक का सफर तय करने वाली रोहन कपूर और कुहू गर्ग की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

कुहू और रोहन की जोड़ी को मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में दक्षिण कोरिया की मिन क्युंग किम और रूस के व्लादिमीर इवानोव की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-19, 21-17 से हराकर खिताब से महरूम कर दिया.

Advertisement
Advertisement