scorecardresearch
 

टीम इंडिया में हो युवराज की वापसीः सौरव गांगुली

युवराज सिंह को लय में आते देखकर प्रसन्न हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि बायें हाथ का यह स्टाइलिश बल्लेबाज राष्ट्रीय टीम में वापसी का हकदार है.

Advertisement
X
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

युवराज सिंह को लय में आते देखकर प्रसन्न हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि बायें हाथ का यह स्टाइलिश बल्लेबाज राष्ट्रीय टीम में वापसी का हकदार है.

Advertisement

गांगुली ने कहा, ‘उसे फिर से उसी लय में बल्लेबाजी करते देखकर काफी अच्छा लगा. मुझे उसकी वापसी से हैरानी नहीं हुई. उसके पास वापसी करने का 200 प्रतिशत मौका है.’ राष्ट्रीय चयनकर्ता आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे श्रृंखला के लिये 30 सितंबर को बैठक में भारतीय टीम का चयन करेंगे.

गांगुली ने कहा, ‘मध्यक्रम में युवराज सिंह को होना चाहिए. दिनेश कार्तिक का सम्मान करते हुए मुझे लगता है कि युवराज चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये कहीं ज्यादा हकदार है.’ युवराज की अगुवाई में भारत ए ने भले ही वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अनधिकृत श्रृंखला 1-2 से गंवा दी हो लेकिन युवराज ने शुरुआती मैच में 89 गेंद में 123 रन की पारी और बचे हुए दो मैचों में 40 और 61 रन की पारियां खेली.

गांगुली ने उन रिपोर्ट पर भी भरोसा करने से इनकार कर दिया कि मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने सचिन तेंदुलकर से उनके संन्यास की योजना के बारे में बात की होगी.

Advertisement

उन्होंने क्षेत्रीय चैनल से कहा, ‘ये अटकलें बीते समय में भी राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और खुद मेरे बारे में भी उठी थी. लेकिन मुझे नहीं लगता कि पाटिल या बोर्ड ने तेंदुलकर से इस बारे में बात की होगी.’

Advertisement
Advertisement