scorecardresearch
 

टी-20 फॉरमेट में रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे करें पारी का आगाजः सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लगता है कि अब समय आ गया है कि रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में न खिलाया जाए. साथ ही गांगुली की सलाह है कि अजिंक्य रहाणे को शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए.

Advertisement
X
अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा
अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लगता है कि अब समय आ गया है कि रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में न खिलाया जाए. साथ ही गांगुली की सलाह है कि अजिंक्य रहाणे को शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार के लिए अपने कॉलम में गांगुली ने लिखा कि रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स के लिए टी-20 फॉरमेट में पारी का आगाज करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने लिखा, 'बल्लेबाजी में धोनी को फैसला करना होगा कि रहाणे या रोहित शर्मा में से किसे शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करना चाहिए. राजस्थान रॉयल्स के लिए रहाणे ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें ज्यादा समय तक बेंच पर बैठाना मुश्किल है.'

गांगुली ने कहा कि अमित मिश्रा और आर अश्विन ने अच्छा प्रदर्शन करके रवींद्र जडेजा के लिए हालात मुश्किल कर दिए हैं. गांगुली ने कहा, 'पहला प्रैक्टिस मैच गंवाना टीम इंडिया के लिए वेक-अप कॉल जैसा है. इस मैच ने कुछ सवाल खड़े किए हैं. अमित मिश्रा ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी की, अश्विन ने भी वैसा ही प्रदर्शन किया जैसा कप्तान चाहते थे. और जडेजा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे क्रिकेट के इस फॉरमेट में आप साइड-लाइन नहीं कर सकते हैं.'

Advertisement

गांगुली ने कहा, 'भारत 3 स्पिनरों के साथ खेलने के लिए बाधित हो सकता है. लेकिन ओस फैक्टर के चलते ये टीम के लिए निगेटिव साबित हो सकता है. भारत को अपने सभी मैच शाम को 7 बजे खेलने हैं और ऐसे में ओस भारत के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है. ऐसे केस में टॉस की भूमिका अहम नहीं रहती. ओस फैक्टर के लिए तेज गेंदबाजों के साथ खेलने वाली टीम फायदे में रहती है. भुवनेश्वर कुमार को और बेहतर होना पड़ेगा. क्या धोनी नई गेंद के साथ 4 ओवर फेंक सकेंगे, जैसा कि वो पहले भी इंडियन कंडीशन में कर चुके हैं?'

Advertisement
Advertisement