जेपी डुमिनी के नाबाद 86 रन की आक्रामक पारी के बाद तेज गेंदबाज डेल स्टेन (17 रन देकर चार विकेट) के जादुई स्पेल से दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को आईसीसी विश्व T20 चैम्पियनशिप के रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को दो रन से हरा दिया. 171 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में तीन विकेट गंवा दिए, जिसके चलते वह नाटकीय ढंग से हार गई.
न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रन बनाने थे, लेकिन तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इस ओवर में दो विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया. बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी. लेकिन 'मैन ऑफ द मैच' डुमिनी और सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने अहम योगदान देकर टीम को छह विकेट पर 170 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. डुमिनी की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी पांच ओवर में 70 रन जुटाए. डुमिनी और अमला ने चौथे विकेट के लिये 55 रन की भागीदारी निभाई.
न्यूजीलैंड की टीम केन विलियम्सन (51 रन) और रॉस टेलर (62) के अर्धशतकों की मदद से इस स्कोर का पीछा करने के करीब दिख रही थी, लेकिन लेग स्पिनर इमरान ताहिर (27 रन देकर दो विकेट) और स्टेन के अंतिम ओवर ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. आखिरी ओवर में स्टेन ने दो बल्लेबाजों को आउट किया, एक रन आउट किया और सिर्फ चार रन दिए. जिससे टीम आठ विकेट पर 168 रन ही बना सकी.