scorecardresearch
 

ODI में भी नंबर 1 बन सकता है साउथ अफ्रीका

टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज साउथ अफ्रीका के पास पाकिस्तान के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में आईसीसी वनडे क्रिकेट रैंकिंग में भी नंबर एक बनने का मौका है.

Advertisement
X

टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज साउथ अफ्रीका के पास पाकिस्तान के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में आईसीसी वनडे क्रिकेट रैंकिंग में भी नंबर एक बनने का मौका है.

Advertisement

साउथ अफ्रीका वनडे रैंकिंग तालिका में इस समय चौथे स्थान पर है. अगर वह इस श्रृंखला के पांचों मैचों में जीत हासिल करता है तो ऑस्‍ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच जाएगा. साथ ही अप्रैल में जारी होने वाली रैंकिंग में उसे वनडे शील्ड जीतने वाली टीम का दर्जा मिलेगा, जिसके फलस्वरूप साउथ अफ्रीका को एक लाख 75 हजार डॉलर की इनामी राशि भी मिलेगी.

साउथ अफ्रीका इससे पहले भी साल 2008 और 2009 में वनडे शील्ड जीत चुका है. यदि साउथ अफ्रीका 4-1 से पाकिस्तान को हराता है तो उसे दूसरा स्थान हासिल होगा और परिणामस्वरूप 75 हजार डॉलर बतौर इनाम मिलेंगे.

वहीं, वनडे रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज पाकिस्तान यदि पांचों मैचों में जीत दर्ज करता है तो उसे ज्यादा से ज्यादा दो स्थानों का फायदा होगा और वह चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा.

Advertisement
Advertisement