हेनरी डेविड्स के लगातार दूसरे अर्धशतक तथा रोनी मैकलारेन और एरोन फैंगिशो की शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को तीसरे और आखिरी ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 33 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की.
डेविड्स ने 51 गेंद पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाये जिससे दक्षिण अफ्रीका ने खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 179 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
डेविड्स के अलावा जस्टिन ओनटोंग ने 48 रन, डेविड मिलर ने 28 और फरहान बेहारडीन ने 22 ने 22 रन का योगदान दिया.
न्यूजीलैंड इसके जवाब में नौ विकेट पर 146 रन ही बना पाया. उसके आठ बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई भी टिककर नहीं खेल पाया. कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने सर्वाधिक 25 रन बनाये.
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज मैकलारेन और स्पिनर फैंगिशो ने समान 25 रन देकर तीन-तीन विकेट लिये. दक्षिण अफ्रीका ने इस श्रृंखला में कई सीनियर खिलाड़ियों को नहीं उतारा लेकिन उसकी कम अनुभवी टीम ही न्यूजीलैंड पर भारी पड़ गयी.
दक्षिण अफ्रीका ने डरबन में पहला मैच आठ विकेट से जीता लेकिन न्यूजीलैंड ने ईस्ट लंदन में खेले गये अगले मैच में इसी अंतर से जीत दर्ज करके श्रृंखला बराबर करा दी थी. इन दोनों देशों के बीच अब दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी.
दक्षिण अफ्रीका के लिये कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पारी का आगाज किया लेकिन वह केवल एक रन बनाकर दूसरे ओवर में ही आउट हो गये. क्विन्टन डि काक भी अधिक देर तक नहीं टिक पाये. इसके बाद डेविड्स और ओनटोंग ने तीसरे विकेट के लिये 61 गेंद पर 89 रन की साझेदारी की.
ओनटोंग ने अपनी 30 गेंद की पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया. उन्होंने जेम्स फ्रैकलिन पर लगातार दो छक्के जड़े.
बायें हाथ के गेंदबाज मिशेल मैकक्लीनगन न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिये. डग ब्रेसवेल ने भी दो विकेट लिये लेकिन उन्हें दोनों विकेट पारी की आखिरी दो गेंदों पर मिले.
कोरी एंडरसन ने चार कैच लिये. इनमें से तीन कैच उन्होंने सीमा रेखा पर लपके. न्यूजीलैंड की शुरुआत भी खराब रही. उसने पहले ओवर में ही रोब निकोल का विकेट गंवा दिया. इसके बाद मैकुलम और मार्टिन गुप्टिल (24) ने दूसरे विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी की.
फैंगिशो ने इन दोनों को लगातार ओवर में आउट करके न्यूजीलैंड की पारी के पतन की शुरुआत की. कीवी टीम पर तेजी से रन बनाने का दबाव साफ दिख रहा था और इस वजह से उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये.