scorecardresearch
 

जिम्बाब्वे को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में अजेय बढ़त बनाई

दक्षिण अफ्रीका ने रेयान मैकलारेन और वेन पार्नेल के तीन विकेट की बदौलत दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे को 61 रन से मात देकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया.

Advertisement
X
अगला वनडे 21 अगस्त को  खेला जाएगा
अगला वनडे 21 अगस्त को खेला जाएगा

दक्षिण अफ्रीका ने रेयान मैकलारेन और वेन पार्नेल के तीन विकेट की बदौलत दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे को 61 रन से मात देकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया.

Advertisement

मैकलारेन के आठ ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट और पार्नेल के नौ ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के 257 रन के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 196 रन पर सिमट गयी. इससे दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली.

दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में 93 रन से जीत दर्ज की थी.

दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद फाफ डु प्लेसिस (55) के अर्धशतक और डेविड मिलर के 45 रन के योगदान से 49.4 ओवर में 257 रन बनाये. जिम्बाब्वे की ओर से ब्रायन विटोरी, प्रोस्पर उत्सेया और जान नुम्बु को दो-दो विकेट मिले.

लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे के लिये सीन विलियम्स ने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन कोई बड़ी भागीदारी नहीं बन सकी और टीम 49.1 ओवर में 196 रन पर सिमट गयी. मैकलारेन और पार्नेल के तीन-तीन विकेट के अलावा इमरान ताहिर ने दो विकेट चटकाए.

Advertisement
Advertisement