scorecardresearch
 

अफ्रीकी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच स्थगित

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को सीरीज का पहला वनडे टॉस होने से पहले ही स्थगित कर दिया गया. मेजबान टीम का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

Advertisement
X
South Africa vs England (Getty)
South Africa vs England (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केपटाउन में होना था सीरीज का पहला वनडे मुकाबला
  • टॉस होने से कुछ देर पहले ही यह मैच स्थगित किया गया
  • टेस्ट के दौरान अफ्रीकी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकला

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को सीरीज का पहला वनडे टॉस होने से पहले ही स्थगित कर दिया गया. मेजबान टीम के एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से केपटाउन वनडे शुरू नहीं किया जा सका.

Advertisement

टीम का गुरुवार को आखिरी राउंड का टेस्ट किया गया, जिसमें खिलाड़ी कोविड-19 संक्रमित निकला. इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और मेजबान बोर्ड क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) की सहमति से मैच स्थगित करने का फैसला किया गया.

सीएसए ने एक बयान में कहा, 'सीएसए और ईसीबी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच को 6 दिसंबर 2020 तक स्थगित करने की घोषणा करते हैं.'

देखें: आजतक LIVE TV 

 

बयान के मुताबिक, 'दक्षिण अफ्रीकी टीम के एक खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद यह फैसला किया गया है. गुरुवार को टीम के आखिरी दौर के टेस्ट के दौरान खिलाड़ी के संक्रमित होने का पता चला. टीमों और मैच अधिकारियों की बेहतरी के लिए यह फैसला किया गया है.'

Advertisement

सीएसए और ईसीबी को उम्मीद है कि अब रविवार, सोमवार और बुधवार को क्रमशः तीनों वनडे कराए जाएंगे.
 

Advertisement
Advertisement