scorecardresearch
 

डरबन टेस्ट: खराब रोशनी के चलते पहले दिन फेंके गए महज 61 ओवर, भारत 181/1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खराब रोशनी के चलते समय से पहले खत्म करना पड़ा. पहले दिन 61 ओवर का ही खेल हो पाया और इस दौरान भारत ने एक विकेट पर 181 रन बना लिए हैं.

Advertisement
X
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खराब रोशनी के चलते समय से पहले खत्म करना पड़ा. पहले दिन 61 ओवर का ही खेल हो पाया और इस दौरान भारत ने एक विकेट पर 181 रन बना लिए हैं. शिखर धवन (29) के आउट होने के बाद मुरली विजय (नाटआउट 91) और चेतेश्वर पुजारा (नाटआउट 58) ने मिलकर भारत को बढ़िया स्थिति में पहुंचा दिया.

Advertisement

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज धवन और विजय ने किया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रन ही जोड़े थे कि मोर्न मोर्केल ने पीटरसन के हाथों धवन को कैच आउट करा भारत को पहला झटका दिया. धवन ने 49 गेंदों का सामना किया. इसके बाद विजय और पुजारा ने मिलकर पारी को संभाला भी और संवारा भी. विजय ने 201 गेंदों पर 17 चौके लगाए हैं, जबकि पुजारा 117 गेंदों पर सात चौके लगा चुके हैं. दोनों ने अब तक 140 रनों की साझेदारी की है. मुरली अपने करियर का चौथे शतक के करीब हैं.

इस साल मार्च में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रनों की धमाकेदार पारी के साथ करियर का आगाज करने वाले धवन 6 नवंबर को कोलकाता में टेस्ट टीम में वापसी के बाद से एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. धवन चार पारियों में नाकाम रहे हैं. जोहांसबर्ग में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वह 13 और दूसरी पारी में 15 रन बना सके थे जबकि कोलकाता टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 और फिर मुंबई टेस्ट में 33 रन बना सके थे.

Advertisement

बहरहाल, मौजूदा दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था. उस मैच में मेजबान टीम मात्र आठ रनों से जीत से चूक गई थी. भारत ने इस मैदान पर अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं, दो में उसकी हार हुई है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. एक मैच में उसे जीत मिली है.

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका को इस मैदान पर अपने अंतिम चार टेस्ट मैचों मे हार मिली है. इनमें से दो हार उपमहाद्वीपीय टीमों-भारत और श्रीलंका के खिलाफ मिली है.

Advertisement
Advertisement