दक्षिण अफ्रीका आईसीसी महिला विश्वकप के सुपर सिक्स चरण के महज औपचारिकता के मैच में बुधवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में श्रीलंका से भिड़ेगा. इस मैच का नतीजा कुछ भी हो, दोनों टीमें पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं और सुपर सिक्स के इस मैच में प्रतिष्ठा बचाने के लिए भिड़ेंगी.
फिलहाल श्रीलंका की टीम दो अंक के साथ लीग तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने सुपर सिक्स चरण में अपने सभी मैच गंवाए हैं. श्रीलंका का नेट रन रेट माइनस 2.636 है और कल टीम अगर जीत जाती है और उसके चार अंक भी हो जाते हैं तो भी उसे पांचवें स्थान के प्ले आफ के लिए ही खेलना होगा. सुपर सिक्स चरण में करारी शिकस्तों के बाद श्रीलंका का नेट रन रेट इतना कम हो गया है कि उसमें काफी इजाफा होने की संभावना बेहद कम है.
दक्षिण अफ्रीका की स्थिति तो और खराब है. अगर टीम इस मैच में जीत भी दर्ज करती है तो उसके दो ही अंक होंगे और वह पांचवें स्थान से उपर नहीं पहुंच पाएगी. ऐसी स्थिति में टीम को पांचवें स्थान के प्ले आफ में ही खेलना होगा.