scorecardresearch
 

साउथ अफ्रीका के फुटबॉल कप्तान सेंजो मेइवा की गोली मारकर हत्या

दक्षिण अफ्रीका की फुटबॉल टीम के कप्तान सेंजो मेइवा की रविवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह जोहानिसबर्ग से 30 किलोमीटर दूर वोसलुरुस उपनगर में रहते थे. समझा जाता है कि लूटपाट के इरादे से घुसे अपराधियों ने इस वारदात तो अंजाम दिया.

Advertisement
X
सेंजो मेइवा
सेंजो मेइवा

दक्षिण अफ्रीका की फुटबॉल टीम के कप्तान सेंजो मेइवा की रविवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह जोहानिसबर्ग से 30 किलोमीटर दूर वोसलुरुस उपनगर में रहते थे. समझा जाता है कि लूटपाट के इरादे से घुसे अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका की पुलिस ने एक बयान में बताया कि सेंजो जो ओर्लेंडो पाइरेट्स टीम के गोलकीपर भी हैं, रविवार की रात आठ बजे वोसलूरस में किसी से मिलने उसके घर गए थे. वहीं दो बंदूकधारी घुसे और सेंजो को गोली मार कर फरार हो गए. बताया जाता है कि लुटेरों ने उनसे उनका मोबाइल फोन लेना चाहा था और प्रतिरोध करने पर गोली चला दी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

इस घटना से दक्षिण अफ्रीका में शोक और गुस्सा है. पुलिस ने लोगों से शांत रहने की अपील की है. उसने हत्यारों को पकड़ने के लिए डेढ़ लाख रैंड का इनाम घोषित किया है.

27 वर्षीय सेंजो पिछले चार मैचों से दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर रहे थे. दक्षिण अफ्रीका में बंदूधारियों द्वारा हत्याएं करना आम बात है और वहां हिंसा बढ़ती जा रही है.

Advertisement
Advertisement