दक्षिण अफ्रीका की फुटबॉल टीम के कप्तान सेंजो मेइवा की रविवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह जोहानिसबर्ग से 30 किलोमीटर दूर वोसलुरुस उपनगर में रहते थे. समझा जाता है कि लूटपाट के इरादे से घुसे अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
दक्षिण अफ्रीका की पुलिस ने एक बयान में बताया कि सेंजो जो ओर्लेंडो पाइरेट्स टीम के गोलकीपर भी हैं, रविवार की रात आठ बजे वोसलूरस में किसी से मिलने उसके घर गए थे. वहीं दो बंदूकधारी घुसे और सेंजो को गोली मार कर फरार हो गए. बताया जाता है कि लुटेरों ने उनसे उनका मोबाइल फोन लेना चाहा था और प्रतिरोध करने पर गोली चला दी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
इस घटना से दक्षिण अफ्रीका में शोक और गुस्सा है. पुलिस ने लोगों से शांत रहने की अपील की है. उसने हत्यारों को पकड़ने के लिए डेढ़ लाख रैंड का इनाम घोषित किया है.
27 वर्षीय सेंजो पिछले चार मैचों से दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर रहे थे. दक्षिण अफ्रीका में बंदूधारियों द्वारा हत्याएं करना आम बात है और वहां हिंसा बढ़ती जा रही है.