दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज क्रिस बर्गर का निधन हो गया. वह 78 साल के थे. बर्गर ने 1957-58 सत्र में दक्षिण अफ्रीका के लिए दो टेस्ट मैच खेले थे. बर्गर ने अपने 10 साल के करियर में नटाल प्रांत के लिए 48 प्रथम श्रेणी मैच खेले लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर उन्हें सीमित मौका मिल सका.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए बर्गर ने पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट में 21 व 1 तथा पांचवें टेस्ट मैच में 3 व 37 रनों की पारियां खेली थीं.
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बर्गर ने 48 मैचों की 74 पारियों में पांच बार नाबाद रहते हुए 30.04 के औसत से 2073 रन बनाए थे. इसमें दो शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं.