स्पेन में सरकारी वकीलों ने अर्जेंटीना और बार्सिलोना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी के खिलाफ लगे टैक्स चोरी के आरोपों को हटा दिया है लेकिन इस मामले में उनके पिता जॉर्ज होरासियो घिर गए हैं. धोखाधड़ी के मामले में मेसी के पिता के लिए 18 महीने के कारावास की सजा और 20 लाख यूरो का जुर्माना लगाए जाने की मांग की गई है.
अधिकारी ने हालांकि यह भी कहा कि इसके लिए मेसी के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए, क्योंकि उस वक्त उनके पिता वित्तीय प्रभारी थे.
मेसी के पिता पर वर्ष 2007-09 के दौरान 'शेल कंपनियों' के माध्यम से 42 लाख यूरो की धोखाधड़ी का आरोप है.
मेसी और उनके पिता वर्ष 2013 में यह आरोप लगने के बाद से अब तक सुधारात्मक भुगतान के रूप में 50 लाख यूरो का भुगतान कर चुके हैं.