scorecardresearch
 

फीफा वर्ल्ड कपः मैच के दौरान फूट-फूट कर रोए डेविड विला

स्पेन के स्टार फुटबॉलर डेविड विला का इंटरनेशनल करियर वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के साथ खत्म हो गया. स्पेन की ओर से आखिरी बार मैदान पर दिखाई दिया ये खिलाड़ी अपनी भावनाओं को छुपा नहीं पाया और मैदान छोड़ते ही फूट-फूट कर रोने लगा.

Advertisement
X
डेविड विला
डेविड विला

स्पेन के स्टार फुटबॉलर डेविड विला का इंटरनेशनल करियर वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के साथ खत्म हो गया. स्पेन की ओर से आखिरी बार मैदान पर दिखाई दिया ये खिलाड़ी अपनी भावनाओं को छुपा नहीं पाया और मैदान छोड़ते ही फूट-फूट कर रोने लगा.

Advertisement

डेविड विला ने स्पेन की ओर से 97 मैच खेले हैं और इस दौरान 59 गोल दागे. विला ने करियर का आखिरी गोल सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36वें मिनट में दागा. 32 वर्षीय विला ने वर्ल्ड कप से पहले ही घोषणा कर दी थी कि ये उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप होगा और इसके बाद वो संन्यास ले लेंगे. विला अब न्यूयार्क सिटी एफसी क्लब से जुड़ेंगे.

57वें मिनट में स्पेनिश कोच डेल बोस्क ने हैरानी भरा फैसला करते हुए पहले हाफ टाइम से चंद मिनट पहले विला की जगह माटा को उतारा. विला जैसे ही मैदान से लौटे फूट-फूट कर रोने लगे. टीम के साथी खिलाड़ी उन्हें चुप कराने पहुंचे.

मैच के बाद कोच बोस्क ने खुलासा किया कि उन्हें नहीं पता था कि ये विला का आखिरी इंटरनेशनल मैच है. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'वो बहुत नाराज लग रहा था. उसने कहा कि ये उसका आखिरी मैच है, लेकिन मुझे नहीं पता था.'

Advertisement
Advertisement