पिछली बार के चैंपियन स्पेन के विश्व कप के पहले दौर में बाहर होने से हताश उसके खिलाड़ियों ने अपनी खुन्नस मीडियाकर्मियों पर दिखानी शुरू कर दी है लेकिन तब सभी हदें पार हो गई जब फुल बैक जोर्डी अल्बा एक पत्रकार से भिड़ गए और उन्हें ‘सिर कलम करने की’ की धमकी दे डाली.
‘द गार्डियन’ के अनुसार यह घटना स्पेन की एरेना डा बैक्साडा में ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 से जीत के बाद घटी. वहां ‘मिक्सड जोन’ में पत्रकार खिलाड़ियों से बात करने के लिये एकत्रित थे. तब अल्बा ‘एज’ के रिपोर्टर जेवियर गोमेज मटालानैस के करीब से गुजरे और उन्होंने जाते हुए कहा, ‘अगली बार मैं तुम्हारा सिर कलम करूंगा.’
मटालानैस ने जब इस पर हैरानी जताई तो अल्बा ने फिर दोहराया, ‘हां, हां अगली बार मैं. मैं तुम्हें चेतावनी देता हूं.’ इसके बाद हवाई अड्डे पर भी इसी तरह की धमकी पत्रकार को दी गई. मटालानैस को हालांकि पता नहीं कि आखिर अल्बा उनसे क्यों गुस्सा हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे कुछ याद नहीं कि मैंने कभी उसके बारे में कुछ लिखा था.’