scorecardresearch
 

जन्मदिन के मौके पर रैना के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम की शक्ल का केक

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में हो रहे भारत और वेस्टइंडीज एक दिवसीय क्रिकेट मैच भारत के खिलाड़ी सुरेश रैना के लिये खास है क्योंकि आज ही उनका सत्ताईसवां जन्मदिन है. उनके जन्मदिन को खास बनानें के लिये होटल लैंडमार्क जहां पर भारतीय टीम ठहरी हुई है, के रसोइयों ने सुरेश रैना के लिये खास केक तैयार किया है.

Advertisement
X
सुरेश रैना का बर्थडे गिफ्ट
सुरेश रैना का बर्थडे गिफ्ट

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में हो रहे भारत और वेस्टइंडीज एक दिवसीय क्रिकेट मैच भारत के खिलाड़ी सुरेश रैना के लिये खास है क्योंकि आज ही उनका सत्ताईसवां जन्मदिन है. उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिये होटल लैंडमार्क के रसोइयों ने सुरेश रैना के लिये खास केक तैयार किया है.

Advertisement

suresh raina's birthday cakeइस केक का वजन लगभग दो पाउंड है और केक को ग्रीन पार्क स्टेडियम की शक्ल दी गयी है. इसके ऊपर भारत और वेस्टइंडीज का झंडा भी लगा हैं. सुरेश रैना के इस बर्थ डे केक को होटल के शेफ उन्हें आज तोहफे में देंगे.

27 नवंबर 1986 को जन्में भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. कानपुर उनका अपना शहर है, और ये पहला मौका है कि सुरेश रैना पहली बार अपने जन्मदिन के अवसर पर कानपुर के ग्रीनपार्क मैदान में खेल रहे हैं.

रैना अपने इस खास दिन को कैसे सेलिब्रेट करेंगे ये किसी को भी नहीं पता. मगर लैंडमार्क के रसोइयों ने उनके जन्मदिन को खुशनुमा बनाने की एक छोटी सी कोशिश की है.

Advertisement
Advertisement