scorecardresearch
 

स्पिनरों के लिए मुश्किल भरा होगा विश्व कप 2015: हसी

दुनिया भर की टीमें जब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी कर रही हैं तब पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने भविष्यवाणी की है कि इस टूर्नामेंट में स्पिनर बड़ी भूमिका नहीं निभाएंगे और सईद अजमल और सुनील नारायण जैसे रहस्यमयी स्पिनरों के पास ही सफलता हासिल करने का मौका होगा.

Advertisement
X
Michael Hussey
Michael Hussey

दुनिया भर की टीमें जब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी कर रही हैं तब पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने भविष्यवाणी की है कि इस टूर्नामेंट में स्पिनर बड़ी भूमिका नहीं निभाएंगे और सईद अजमल और सुनील नारायण जैसे रहस्यमयी स्पिनरों के पास ही सफलता हासिल करने का मौका होगा.

Advertisement

पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हसी ने कहा, 'यहां आस्ट्रेलिया में हमारी वनडे पिचें काफी सपाट हैं और निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड में भी. न्यूजीलैंड के मैदान काफी छोटे हैं. फील्डिंग की सीमाओं के चलते अब सिर्फ चार खिलाडि़यों को सर्कल के बाहर खड़ा किया जा सकता है, इसके अलावा बल्लेबाजी पावर प्ले और बड़े बल्लों के कारण आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वनडे क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल कर दिया है.'

मेलबर्न क्रिकेट क्लब में वार्षिक ब्रैडमैन लंच के दौरान हसी ने कहा, रहस्यमयी स्पिनरों अजमल और सुनील नारायण के अलावा मुझे डर है कि आगामी विश्व कप में स्पिन ज्यादा भूमिका निभाएगी.

Advertisement
Advertisement