डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को योग शिक्षा में अभिन्न योगदान के लिए द्रोणाचार्य अवार्ड देने की सिफारिश पर खेल मंत्रालय ने स्पष्टीकरण दिया है. खेल मंत्री विजय गोयल ने इस मामले में साफ किया कि खेल मंत्रालय ने कभी योग के लिए अवार्ड नहीं देता. यह आयुष मंत्रालय के अधीन आता है. इसलिए हम इस सिफारिश पर विचार नहीं करने जा रहे हैं.
खेल मंत्रालय द्वारा यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड उन स्पोर्ट्स कोच को दिया जाता है, जो अपनी ट्रेनिंग की बदौलत खिलाड़ियों को तराश कर उन्हें देश का नाम ऊंचा करते हुए मेडल जीतने के काबिल बनाते हैं.
बता दें कि पिछले दिनों योग फेडेरशन ऑफ इंडिया (वाईएफआई) ने इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए गुरमीत राम रहीम के नाम की सिफारिश की थी. वाईएफआई के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल का कहना था कि गुरमीत राम रहीम की ट्रेनिंग में भारत को 'विश्व चैंपियन योगी' मिले हैं, इसलिए इस अवॉर्ड के लिए उनका नाम खेल मंत्रालय को भेजा गया है.
YFI recommended Gurmeet Ram Rahim for Dronacharya Award for producing ‘World Champion yogis’: Yoga Federation of India Pres Ashok Agarwal pic.twitter.com/m1FvxNU1KM
— ANI (@ANI_news) May 31, 2017
अग्रवाल का दावा था कि 'एमएसजी' सीरीज की फिल्मों के इस नायक की ट्रेनी नीलम और करमदीप ने पिछले साल वर्ल्ड कप और एशियाई खेलों में मेडल जीता था, इसलिए उन्हें यह अवार्ड दिया जाना चाहिए. हालांकि खेल मंत्रालय की इस टिप्पणी से अब साफ है कि गुरुमीत राम रहीम को फिलहाल तो द्रोणाचार्य अवार्ड नहीं मिलने जा रहा.