केंद्रीय खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मोहम्मद शाहिद को 10 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की जो बीमार हैं.
लीवर और किडनी की गंभीर बीमारी के कारण गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में शाहिद का इलाज चल रहा है.
खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि 'मोहम्मद शाहिद के सभी चिकित्सकीय खर्चों की भरपाई की जाएगी और खेल मंत्रालय की तरफ से अतिरिक्त खर्चे के लिए तुरंत 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.' शाहिद के मेडिकल खर्चे उनका नियोक्ता रेलवे उठाएगा.
All medical expenses for Md Shahid reimbursed + Rs 10L from @YASMinistry at immediate disposal for overhead expenses pic.twitter.com/TV2Wp3y9hd
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) July 2, 2016