खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में चार देसी खेलों को शामिल करने को अपनी मंजूरी दे दी है. ये खेल हैं - गतका, कलरीपायट्टु, थांग-ता और मल्लखम्भ. खेलो इंडिया यूथ गेम्स हरियाणा के पंचकूला में होने वाले वाले हैं.
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, 'भारत में स्वदेशी खेलों की एक समृद्ध विरासत है और इन खेलों को संरक्षित करना, बढ़ावा देना तथा लोकप्रिय बनाना खेल मंत्रालय की प्राथमिकता है.'
उन्होंने कहा, 'खेलो इंडिया गेम्स से बेहतर कोई प्लेटफॉर्म नहीं है, जहां इन खेलों के एथलीट प्रतिस्पर्धा कर सकें. मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि योगासन के साथ-साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में चार स्वदेशी खेलों को शामिल किया गया है.'
कलरीपायट्टु एक भारतीय मार्शल आर्ट है, जो आधुनिक केरल में उत्पन्न हुआ था और यह पूरे विश्व में खेला जाता है. स्वदेशी खेल मल्लखम्भ एक पारंपरिक खेल है, जिसमें एक जिम्नास्ट एरियल योग करता है. यह मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में लोकप्रिय है.
India has a rich culture of indigenous games. PM @NarendraModi Ji wants to preserve & popularise all of them. I'm very happy to announce that 4 Indigenous Games of Kalaripayattu, Mallakamb, Gatka and Thang-Ta have been added to Khelo India Youth Games 2020 along with Yogasana! pic.twitter.com/f7e2Wn88Vk
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 20, 2020
गतका पंजाब का हथियार पर परंपरागत मार्शल आर्ट प्रारूप है. आत्मरक्षा के साथ-साथ खेल के रूप में इसका उपयोग किया जाता है.
थांग-ता भी मार्शल आर्ट का एक भारतीय रूप है, जो पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में उत्पन्न होता है. थांग-ता मार्शल आर्ट्स के हुयेन लैंग्लोन रूप का सशस्त्र लड़ाकू घटक है.