ड्रग्स मामले में ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. सोमवार को खेल मंत्रालय ने नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) को विजेंदर का डोप टेस्ट लेने के निर्देश दे दिए.
नाडा के महा निदेशक मुकुल चटर्जी पहले ही कह चुके हैं कि हेरोइन खेल में क्षमता बढ़ाने वाला ड्रग्स है और अगर विजेंदर इसमें दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सजा मिलेगी. विजेंदर का नाम मोहाली में एक बड़े ड्रग्स मामले में सामने आया है.
एनआरआई अनूप सिंह काहलों को ड्रग्स की तस्करी के मामले में पकड़ा गया था और उसने पूछताछ में खुलासा किया था कि उसने विजेंदर सिंह और उसके मुक्केबाज साथी राम सिंह को ड्रग्स बेची थी.
नाडा के महानिदेशक को भेजे संदेश में मंत्रालय ने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कथित तौर पर हेरोइन का सेवन किया था.खेल जगत की ऐसी जानी मानी हस्ती के बारे में ऐसी खबरें परेशान करने वाली हैं और देश के अन्य खिलाडि़यों पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं. मंत्रालय ने कहा है कि इसीलिए यह आवश्यक हो गया है कि हेरोइन के कथित इस्तेमाल के आरोपों के मद्देनजर नाडा विजेंदर पर परीक्षण करे, भले ही वे इस समय किसी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
पत्र में नाडा से कहा गया है कि वह तत्काल ये परीक्षण कर मंत्रालय को सूचित करें.