हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को ‘भारत रत्न पुरस्कार’ प्रदान किए जाने की सिफारिश की गयी है. खेल और युवा मामलों के मंत्री जितेन्द्र सिंह ने लोकसभा में सोमवार को लिखित जवाब में यह जानकारी दी. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी का नाम भारत रत्न के लिए भेजा गया हो.
उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने खेलों के क्षेत्र में दिवंगत मेजर ध्यान चंद की उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए उन्हें ‘भारत रत्न पुरस्कार’ प्रदान किए जाने की सिफारिश की है.
मेजर ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 400 से अधिक गोल दागे. उन्हीं के समय में भारत ने 1928, 1932 और 1936 में हॉकी में ओलंपिक स्वर्ण पदक हासिल किया था.