पैरालंपियन एच एन गिरिशा की आपत्ति को दरकिनार कर खेल मंत्रालय ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को खेल रत्न से सम्मानित करने का फैसला किया है.
कोर्ट चले गए थे एच एन गिरिशा
आपको बता दें कि मंत्रालय द्वारा सानिया को खेल रत्न दिए जाने के फैसले के खिलाफ पैरालंपियन एच एन गिरिशा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद कर्नाटक हाई कोर्ट ने सानिया और सरकार दोनों को नोटिस भेजकर दो हफ्तों के भीतर जवाब मांगा था. कोर्ट का यह भी कहना था कि अगर सरकार इस बीच सानिया को खेल रत्न दे भी देती है तो कोर्ट को इस बारे में सूचित करना होगा तथा कोर्ट का फैसला अवॉर्ड दिए जाने के बाद भी मान्य होगा.
एकाएक हुई थी घोषणा
आपको बता दें कि सानिया द्वारा विंबलडन डबल्स का खिताब जीतने के बाद सरकार ने उन्हें खेल रत्न देने का फैसला किया था जबकि उससे पहले वो दावेदार नहीं थीं. स्पेशल ओलंपिक के मेडलिस्ट गिरिशा सरकार के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट चले गए थे. हालांकि सूत्रों के मुताबिक सरकार का कहना है कि सानिया को निर्धारित तारीख यानि कि खेल दिवस 29 अगस्त को ही खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा.