scorecardresearch
 

पैरालंपियन गिरिशा की आपत्ति दरकिनार कर मंत्रालय सानिया को देगा खेलरत्न

पैरालंपियन एच एन गिरिशा की आपत्ति को दरकिनार कर खेल मंत्रालय ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को खेल रत्न से सम्मानित करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा ने मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर जीता था विंबलडन
सानिया मिर्जा ने मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर जीता था विंबलडन

पैरालंपियन एच एन गिरिशा की आपत्ति को दरकिनार कर खेल मंत्रालय ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को खेल रत्न से सम्मानित करने का फैसला किया है.

Advertisement

कोर्ट चले गए थे एच एन गिरिशा
आपको बता दें कि मंत्रालय द्वारा सानिया को खेल रत्न दिए जाने के फैसले के खिलाफ पैरालंपियन एच एन गिरिशा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद कर्नाटक हाई कोर्ट ने सानिया और सरकार दोनों को नोटिस भेजकर दो हफ्तों के भीतर जवाब मांगा था. कोर्ट का यह भी कहना था कि अगर सरकार इस बीच सानिया को खेल रत्न दे भी देती है तो कोर्ट को इस बारे में सूचित करना होगा तथा कोर्ट का फैसला अवॉर्ड दिए जाने के बाद भी मान्य होगा.

एकाएक हुई थी घोषणा
आपको बता दें कि सानिया द्वारा विंबलडन डबल्स का खिताब जीतने के बाद सरकार ने उन्हें खेल रत्न देने का फैसला किया था जबकि उससे पहले वो दावेदार नहीं थीं. स्पेशल ओलंपिक के मेडलिस्ट गिरिशा सरकार के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट चले गए थे. हालांकि सूत्रों के मुताबिक सरकार का कहना है कि सानिया को निर्धारित तारीख यानि कि खेल दिवस 29 अगस्त को ही खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement