scorecardresearch
 

Air Strike: खेल सितारों ने भी भारतीय वायुसेना को किया सैल्यूट

sporting stars praised the Indian Air Force after the air-strike across the Line of Control. भारतीय खेल समुदाय ने भी हवाई हमलों की तारीफ की, जिसमें पाकिस्तान में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों और शिविरों को निशाना बनाया गया.

Advertisement
X
Strike On Terror Camp
Strike On Terror Camp

Advertisement

दिग्गज क्रिकेटर और भारतीय वायुसेना के मानद ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर सहित भारतीय खेल समुदाय ने भी हवाई हमलों की तारीफ की, जिसमें पाकिस्तान में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों और शिविरों को निशाना बनाया गया.

अधिकारियों ने बताया कि भारत ने पुलवामा आतंकी हमले की बदले की कार्रवाई में मंगलवार को जैश ए मोहम्मद के पाकिस्तान के बालाकोट स्थित सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया, जिसमें लगभग 350 आतंकवादी और ट्रेनर मारे गए.

तेंदुलकर ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, ‘हमारी भलमनसाहत को कभी हमारी कमजोरी नहीं समझना चाहिए. आईएएफ को सैल्यूट. जय हिंद.’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेटिया अंदाज में हमलों की प्रशंसा की. सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘लड़कों ने वास्तव में बहुत अच्छा खेल दिखाया. सुधर जाओ वरना सुधार देंगे.’

Advertisement

गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह उन अन्य क्रिकेटरों में शामिल थे, जिन्होंने पुलवामा हमले के बदले में की गई कार्रवाई की प्रशंसा की. पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे.

गंभीर ने ट्वीट किया, ‘जय हिंद, आईएएफ. #इंडियास्ट्राइकअगेन #इंडियास्ट्राइकबैक #इंडियास्ट्राइक.’

हरभजन सिंह ने ट्वीट किया-  @IAF_MCC हमेशा की तरह आप पर गर्व है.

युवराज ने लिखा, ‘ भारतीय वायुसेना पर बेहद गर्व है. हम आईएएफ को सैल्यूट करते हैं. जय हिंद.’

लक्ष्मण ने ट्वीट किया- ‘हमारी साहसी आईएएफ को सैल्यूट.’

बैडमिंटन खिलाड़ियों ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल, एसएस प्रणॉय और किदाम्बी श्रीकांत ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये भारतीय वायुसेना की तारीफ की.

साइना ने ट्वीट किया, ‘हमारी भारतीय वायुसेना को बड़ा सैल्यूट. #इंडियास्ट्राइकबैक .... जय हिंद.’

टेनिस दिग्गज महेश भूपति ने भी वायुसेना की प्रशंसा की है.

Advertisement
Advertisement