scorecardresearch
 

IPL खत्म होने के बाद हो सकती हैं कई गिरफ्तारियां

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में कई और खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं. इनमें वे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं.

Advertisement
X
विंदू, क्रिस गेल
विंदू, क्रिस गेल

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले का बवंडर अभी थमने वाला नहीं है. अभी इस बवंडर में खिलाड़‍ियों सहित कई और लोग नप सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में कई और खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं. इनमें वे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, रविवार को आईपीएल का फाइनल हो जाने के बाद कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो कुल पांच खिलाड़ी अभी रडार पर हैं. इनमें से चार हिंदुस्तानी हैं जबकि एक विदेशी खिलाड़ी भी है.

पांचों खिलाड़ियों के कॉल डिटेल्स और कुछ खास मैचों के वीडियो फुटेज की जांच चल रही है. पुलिस को शक है कि आईपीएल के दौरान ये भी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल रहे हैं.

चार हिंदुस्तानी खिलाड़ि‍यों में एक तेज गेंदबाज और तीन बैट्समैन हैं. इनमें से एक खिलाड़ी को छोड़ दें तो बाकी तीनों खिलाड़ी अलग-अलग फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं.

हैदराबाद से गिरफ्तार बुकी मोहम्मद याहया, चंदीला और श्रीसंत को आमने-सामने बैठाकर दिल्ली की स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है दिल्ली पुलिस की टीमें जयपुर, चंडीगढ़ और मुंबई में मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement