आईपीएल में फिक्सिंग की फांस और गहरी होती जा रही है. रुपयों के साथ-साथ अब ताजा खुलासा हुआ है ब्लैकमेलिंग का. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पड़ताल में सामने आया है कि सट्टेबाजों ने खिलाड़ियों का एमएमएस बनाने की प्लानिंग कर रखी थी ताकि जरूरत पड़ने पर उनको ब्लैकमेल किया जा सके.
पैसों के साथ हुस्न के लिए भी बिके क्रिकेटर...
रुपया, सेक्स और धोखा. आईपीएल के सट्टेबाजों का यही खेल था. मैदान पर हर गेंद के साथ सट्टेबाजों की नजर खिलाड़ियों पर भी रहती थी ताकि खिलाड़ी की किसी भी काली करतूत का सट्टेबाज वीडियो बना ले और फिर वो खिलाड़ी उसकी पकड़ से कभी बाहर ना निकल पाए.
श्रीसंत के पास भेजी गईं लड़कियां
ये तो पहले ही सामने आ चुका है कि खिलाड़ियों को फिक्सिंग में फंसाने के लिए सट्टेबाज पैसे के साथ हुस्न का भी इस्तेमाल करते थे. फिक्सिंग में फंसे खिलाड़ियों को अय्याशी के लिए लड़कियां भेजते थे बुकी. लेकिन आईपीएल में फिक्सिंग के आरोप में फंसे खिलाड़ियों ने जो खुलासा किया है उससे साफ हो गया है कि खिलाड़ियों पर दबाव बनाए रखने के लिए सट्टेबाज उनका एमएमएस बनाना चाहते थे.
स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक फिक्सिंग के आरोपी खिलाड़ी एस श्रीसंत ने बताया है कि जीजू नाम के सट्टेबाज ने मुंबई के होटल में उसका एमएमएस भी बनाने की कोशिश की थी. खास बात ये है कि जीजू को ही श्रीसंत का पुराना दोस्त बताया जा रहा है.
श्रीसंत के खेल का ऐसे हुआ अंत
हालांकि श्रीसंत ने साफ कर दिया है कि पैसों के लिए जीजू कुछ भी कर सकता है. श्रीसंत के इस खुलासे के बाद सट्टेबाजों से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की और इस पूछताछ में जो भी निकलकर सामने आया उससे पुलिस भी हैरान रह गई.
स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक सट्टेबाजों ने बताया है कि आईपीएल में फिक्सिंग के आरोप में पकड़े गए तीनों खिलाड़ियों का एमएमएस बनाने की तैयारी पूरी हो चुकी थी. जब खिलाड़ी लड़कियों के साथ होते तो उस वक्त उनका वीडियो बना लिया जाता. सट्टेबाजों के मुताबिक इस वीडियो का इस्तेमाल खिलाड़ियों पर तब किया जाता, जब खिलाड़ी फिक्सिंग के अपने वादे से पीछे हटने लगते.
हालांकि सट्टेबाजों की पूरी प्लानिंग धरी की धरी रह गई और किसी भी खिलाड़ी का अश्लील वीडियो बन पाता, उससे पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईपीएल में फिक्सिंग का खुलासा कर दिया. तीनों खिलाड़ी गिरफ्तार कर लिए गए और उनके साथ ही पकड़ी गईं थीं लड़कियां.
दनादन क्रिकेट के खेल में हनी ट्रैप का खुलासा तो उसी दिन हो गया था, जब खिलाड़ियों के साथ लड़कियां पकड़ी गई थीं. लेकिन क्रिकेट और सेक्स के इस गेम में ब्लैकमेल का खेल भी शामिल है, ये जानने के बाद पुलिस फिक्सिंग के इस मामले को नए एंगल से देखने लगी है. फिलहाल अब पुलिस मुंबई के उस होटल के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है, जिसमें मैच के दौरान रुके थे राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी...ताकि सट्टेबाजों और खिलाड़ियों के इस खेल का पर्दाफाश किया जा सके.