scorecardresearch
 

स्‍पॉट फिक्सिंग: BCCI ने तीनों क्रिकेटरों को किया सस्पेंड

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों-एस. श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदेलिया को निलम्बित कर दिया.

Advertisement
X
बीसीसीआई
बीसीसीआई

Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों-एस. श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदेलिया को निलम्बित कर दिया.

स्‍पॉट फिक्सिंग में क्रिकेटर श्रीसंत गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार देर रात इन खिलाड़ियों को मुम्बई में गिरफ्तार किया. राजस्थान ने बुधवार को मुंबई के साथ आईपीएल का अपना 15वां मैच खेला था. चव्हाण इस मैच में खेले थे. राजस्थान यह मैच 14 रनों से हार गया था. बीसीसीआई ने कहा कि वह तीन खिलाड़ियों की गिरफ्तारी से हैरान है.

'धोनी-भज्जी ने रची श्रीसंत को फंसाने की साजिश'
बोर्ड ने अपने बयान में कहा, 'ताजा घटनाक्रम पर बीसीसीआई हैरान और दुखी है. भ्रष्टाचार को लेकर बीसीसीआई बेहद सख्त है और हम इस मामले में दिल्ली पुलिस को हर सम्भव मदद मुहैया कराएंगे. इस बारे में गवर्निग काउंसिल की बैठक होगी और मामले में संलिप्त खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ा से कड़ा कदम उठाया जाएगा.'

Advertisement

'इस मामले की जांच पूरी होने तक बीसीसीआई गिरफ्तार किए गए तीन खिलाड़ियों को निलम्बित करती है. अगर के खिलाड़ी जांच के दौरान दोषी पाए गए तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.'

इन तीन खिलाड़ियों के अलावा दिल्ली पुलिस ने सात सटोरियों को भी गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी दिल्ली, मुम्बई और अहमदाबाद में हुई है. इन्हें स्पॉट फिक्सिंग के तहत तय समय पर खिलाड़ियों को नो बॉल फेंकने के बदले पैसे देने के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Advertisement