scorecardresearch
 

तिहाड़ की कोठरी में उड़ी श्रीसंत की नींद, रात को सिर्फ दाल रोटी

लोकप्रियता की बुलंदी से बदनामी के गर्त में गिरे तेज गेंदबाज को नींद भी दगा दे गई है. पांच सितारा होटलों की पलंग पर आराम फरमाने वाले श्रीसंत ने तिहाड़ जेल की एक छोटी-सी कोठरी में आंखों आंखों में ही रात काटी.

Advertisement
X
श्रीसंत
श्रीसंत

लोकप्रियता की बुलंदी से बदनामी के गर्त में गिरे तेज गेंदबाज को नींद भी दगा दे गई है. पांच सितारा होटलों की पलंग पर आराम फरमाने वाले श्रीसंत ने तिहाड़ जेल की एक छोटी-सी कोठरी में आंखों आंखों में ही रात काटी.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली की एक अदालत में पुलिस हिरासत की दिल्ली पुलिस की याचिका कल खारिज होने के बाद श्रीसंत को तिहाड़ जेल संख्या एक की एक छोटी-सी कोठरी में रात गुजारनी पड़ी. इस कोठरी में उसके साथ दो और विचाराधीन कैदी थे.

मुंबई में 16 मई की गिरफ्तारी के बाद से ही तेज गेंदबाज दिल्ली पुलिस की हिरासत में है. उसे अपने सह-खिलाड़ियों अंकित चव्हाण और अजित चंदिला के साथ गिरफ्तार किया गया था. श्रीसंत ने चव्हाण और चंदिला के साथ ही दिन गुजारा.

तिहाड़ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘आज कोई श्रीसंत से मिलने नहीं आया, लेकिन कल उससे मिलने शायद कुछ लोग आएं.’ अधिकारी ने बताया कि राजस्थान रायल्स से दरबदर किए खिलाड़ी ने रात में आम कैदियों की तरह दाल और रोटी खायी. सुबह में भी उसने आम कैदियों की तरह बिस्कुट और चाय ली.

Advertisement
Advertisement